शिवपुरी। कोरोना के बीच कलेक्टर के फरमान पर नगर में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। पहले चेतावनी दी जाती रही अब चालान किए जाने लगे हैं। रोज चालान किए जा रहे हैं।
सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर एक व्यक्ति का चालान किया गया जबकि 20 ऐसे लोगों के भी चालान किए गए जो मास्क नहीं लगाए थे और बाजार में तफरी करने निकले थे। यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर ग्राम मोहराई के रामभजन पुत्र हरीसिंह का चालान किया गया।
जबकि मास्क नहीं लगाने को लेकर 20 अन्य लोगों के चालान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाकर चलना होगा और जो लोग मास्क लगाए बिना मिलेंगे उनके चालान किए जाएंगे।
दुकानदारों के भी किए चालान
मास्क न लगाने को लेकर कोर्ट रोड स्थित किराना व्यापारियों के भी चालान किए गए। यह व्यापारी अपनी दुकान पर बिना मास्क लगाए हुए बैठे थे जिसे लेकर यातायात प्रभारी निकले और मौके पर ही रसीद काट दी। व्यापारियों ने इस दौरान कहा कि उनसे गलती हुई हैं। आइंदा से बिना मास्क के दुकान पर नहीं बैठेंगे। घर से आते जाते समय भी मास्क का उपयोग करेंगे।
