गेंहू निकाल रहा युवक थ्रेशर में घुस गया, दर्दनाक मौत | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा से आ रही है। जहां आज एक युवक थ्रेसर से गेंहू निकालते समय थ्रेसर में चला गया। जिससे युवक बूरी तरह फंस गया। जब तक थ्रेसर को बंद करते युवक पूरा ही थ्रेसर में चला गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र रोश कुर्मी निवासी कोटरा अपने खेत पर थ्रेसर से गेंहू निकाल रहा था। तभी थ्रेसर में गेंहू डालते समय युवक का हाथ चला गया। जिससे युवक थ्रेसर में चला गया। जब तक थ्रेसर को बंद करते युवक पूरा ही थ्रेसर में चला गया और उसके टुकडे टुकडे हो गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को लेकर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।