बडी खबर: पुणे से आया मनीष होम कोरेन्टाईन से फरार / kolaras news

Bhopal Samachar
​कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से आ रही है। जहां अभी हाल ही में मुम्बई से आया एक युवक स्वास्थ्य विभाग द्धारा होम कोरेन्टाईलन करने के बाबजूद आज अपने ही घर से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पर स्वास्थय विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम को उक्त युवक नहीं मिला। उसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग उक्त युवक पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। 

जानकारी के अनुसार मनीष चंदेल निवासी राई ​बीते रोज मुम्बई के पुणे से बाईक से आ गया था। इस मामले की सूचना जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को लगी। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल इस युवक के घर पहुंचकर उक्त युवक को कोरेन्टाईन किया। बताया जा रहा है कि होम कोरेन्टाईन के बाद उक्त युवक को देखने आज स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त युवक के घर पहुंची। परंतु वह घर पर नहीं मिला। जिसपर से अब स्वास्थ्य विभाग उक्त युवक की जानकारी में जुट गई है। 

कोलारस बीएमओ डॉ अल्का त्रिवेदी ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम को बताया है कि राई निवासी मनीष कल आया था। जिसे कल हमारी टीम ने होम कोरेन्टाईन किया था। युवक में कोरोना संबंधित कोई भी सिम्टम्स नहीं थे। परंतु हमने ऐतिहात के तौर पर इसे होम कोरेन्टाईन किया था। आज जब हमारी टीम इन्हें देखने घर पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला। हमने एसडीओपी को उक्त मामले से अबगत करा दिया है। उसके बाद उक्त युवक पर कार्यवाही की जाएगी।