सोशल पर एक महिला को कोरोना का मरीज बताया,फैली दहशत,यवुक पर FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी।लखनगवां गांव के एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से डोंगर गांव की एक महिला को कोराेना मरीज बता दिया। फर्जी पोस्ट से गांव में दहशत का माहौल बन गया। बीएमओ और पुलिस को गांव में लगातार दो दिन जाना पड़ा। ग्रामीणों को समझाया और अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ सतनवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सतनवाड़ा थाना प्रभारी गब्बरसिंह गुर्जर ने बताया कि लखगवां गांव के अरविंद गुर्जर ने अपनी फेसबुक आईडी से सोमवार को पोस्ट डाल दी। जिसमें युवक ने डोंगर गांव की एक महिला को करोना मरीज बता दिया। कोरोना मरीज को लेकर डोंगर गांव के लोग दहशत में आ गए। युवक अरविंद गुर्जर के बारे में खोजबीन की तो पड़ौस के गांव लखनगवां का निकला।

घर दबिश दी तो युवक नहीं मिला। युवक के खिलाफ सतनवाड़ा थाने में मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं बीएमओ डॉ अजीत राणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना मिली थी। डोंगर गांव में जाकर ग्रामीणों को समझाया है। कुछ मजदूर मुरैना के बानमौर में सरसों काटकर गांव लौटे थे, जिनकी स्क्रीनिंग पहले ही की जा चुकी थी। लेकिन युवक द्वारा फेसबुक पर पोस्ट डालकर अफवाह फैला दी।
G-W2F7VGPV5M