सर्किट हाउस रोड पर दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश, मेडिकल स्टोर में लूट video

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले की कोतवाली थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सर्किट हाउस रोड पर स्थित एक मेडिकल की दुकान से आ रही हैं,इस दुकान पर 3 हथियारबंद नकाबपोश घुस आए और लूट का प्रयास किया,लेकिन मुनीम के साहस के कारण बडी लूट काण्ड बच गया और लूटेरो को केवल 1 मोबाईल फोन से ही संतोष करना पडा।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर के लगभग 3 बजे वाईपास से सर्किट हाउस रोड से होते हुए एक बाईक पर सवार को होकर 3 नकाबपोशधारी हथियारबंद बदमाश सर्किट हाउस कांग्रेस नेता स्व:श्री सवालदास गुप्ता के मिल में स्थित मुकेश मेडिकल ऐजेंसी में लूट के इरादे से घुस गए।

बताया गया हैं कि उस समय दुकान का मालिक मनोज गुप्ता बैठा हुआ था। 1 बदमाश ने मनोज पर कट्टा अडा दिया और कांउटर के गल्ले से पैसे निकलने का प्रयास करने लगा। लेकिन दुकान मालिक ने किसका विरोध किया।

बदमाश मुनीम के विरोध के कारण गल्ले तक नही पहुंच सका,काउंटर पर रखा एप्पल कंपनी का 40 हजार रूपए की किमत का मोबाईल उठा ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाश इस घटना को अंजाम देते हुए बाईपास रोड से होते हुए स्टेशन रोड की ओर निकले हैं। पुलिस ने घटना स्थल पर मौका मुआवना करते हुए लूटेरो को पकडने के प्रयास तेज कर दिए हैं।