बीमार पिता की दवा लाने की कहने पर पुत्र ने माता पिता को पीटा | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। वृद्ध पिता ने जब अपने पुत्र से अपने लिए दवा लाने को कहा तो पुत्र और पुत्र वधु ने दवा लाने के स्थान पर वृद्ध की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में वृद्ध राजाराम पचौरी की रिपोर्ट पर उसके पुत्र नीरजानंद और उसकी पत्नी रचना पचौरी के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 506, 24 अभिभावक एवं वरिष्ठ देखवाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया। उक्त घटना दिनारा थाना अंतर्गतगत कस्बा दिनारा की है। फरियादी राजाराम का कहना है कि उसके पुत्र और पुत्र बधु उसे खाना भी नहीं देते हैं।

पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक को पीटा

करैरा थाना के ग्राम आडर निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 323, 294, 506, 34, 3(1), 3(2), 5क एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी अनुसार बीते रोज शाम 5 बजे ङ्क्षटकू पुत्र राजाराम खटीक उम्र 28 वर्ष निवासी आडर गांव में किसी काम से जा रहा था। तभी आरोपी कुल्ली रावत, विनोद रावत निवासीगण आडर स्कूल के पास खड़े हुए थे और उन्होंने उसे जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी।

जब उसने गाली देने से मना किया तो दोनों आरोपियों ने उसकी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। जिस राजाराम करैरा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करा दी।