महिला बाल विकास विभाग ने कार्यालय का बिल जमा नहीं किया,काट दी बिजली | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बिजली विभाग ने महिला बाल विकास कार्यालय की बिजली काटने की कार्रवाई की है। विभाग पर बिजली कम्पनी का 95 हजार रूपए का बिल बाकी था और कम्पनी पिछले लंबे समय से विभाग के अधिकारियों से बिजली बिल जमा करने के लिए दबाव बना रहे थे और बिजली कम्पनी ने विभाग को नोटिस भी जारी किए थे।

इस कार्रवाई के बाद महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुदंरियाल ने बिजली बिल की जानकारी न होने की बात कहकर बिजली कम्पनी पर ही आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विभाग को कोई भी बिल बिजली कम्पनी ने नहीं दिया है। जिस कारण उन्हें बिल की जानकारी ही नहीं थी। फिलहाल बिजली कम्पनी द्वारा बिना बिल राशि जमा किए कनेक्शन जोडऩे से इंकार कर दिया है। वहीं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी बिल राशि जमा करने की जुगत में लग गए हैं। 
G-W2F7VGPV5M