दूसरे दिन भी बंद रहा शिवपुरी, देखे कैसे रहे शहर के हालात, ड्रॉन से कैमरे में कैद शहर का माधव चौक | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज जनता कफ्यू के दूसरे दिन शिवपुरी में कोरोना का खौफ देखने को मिला। कलेक्टर द्धारा दो दिन के लॉक डाउन के बाद आज दूसरे दिन भी शहर के सडके सूनी रही। इस दौरान शहर की सडकों पर पुलिस और मात्र इक्का दुक्का लोग ही दिखाई दिए। आज शिवपुरी शहर की सडकों की हालात को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने ड्रॉन कैमरे के माध्यम से लगभग 100 मीटर की उंचाई से अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान देखे कि शहर के हालात कैसे दिखाई दिए।


शिवपुरी में कलेक्टर ने लॉक डाउन के आदेश राजधानी भोपाल सहित प्रदेश में अन्य जिलों में कोरोना के मरीज मिलने के बाद किया है। इसके तहत सिर्फ जरूरत का सामान लाने के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक समय लोगों को दिया गया। इसके बाद लोग घरों से नहीं निकल सकें । यात्री बसें व आॅटो कल की तरह आज भी बंद रहे। आज सोमवार और मंगलवार को सिर्फ दैनिक जरूरत की वस्तुओं की दुकानें ही खुलीं। और वह भी मात्र तीन घंटे की समय सीमा के लिए। इसके साथ ही पेट्रोल पंप भी इसी दौरान खुलें इसके साथ ही उप्र और राजस्थान से लगी जिले की सीमा को भी दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।
G-W2F7VGPV5M