गीता पब्लिक स्कूल: CORONA से डरोना ना, 3825 फुट की आकृति बनाकर दिया संदेश

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शहर के प्रसिद्ध स्कुल गीता पब्लिक स्कूल ने केराना से लडने का संदेश लिया हैं। स्कूल ने 3825 वर्ग फुट में चूने और गेरू का प्रयार कर ' डिअर इंडिया डरो ना वाश कोरोना'की आकृति बनाकर समाज को केरोना वायरस से लडने का संदेश दिया हैं।
 
स्कूल संचालक पवन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की खबर को काफी हाइपर किया गया है। जबकि अगर सभी लोग मिलकर एहतियात बरतें तो जल्द इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसके लिए हम सब को मिलकर सावधानी बरतने की जरूरत है। हमें करोना वायरस डिजीज से डरना नहीं है बल्कि इसे वॉश कर देना है। यही संदेश सभी को दिया गया है कि हम सब अपनी हाईजीन का ध्यान रखें।
G-W2F7VGPV5M