कोरोना से जंग: जिले में अभी तक 807 लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में 2 केस covid 19 पॉजिटिव आने के कारण शिवपुरी का प्रशासन अधिक सक्रिया हो गया हैं। स्वास्थय विभाग ने इस खतरनाक वायरस की चैन तोडने के लिए एतियात के तौर पर अभी तक स्वास्थय विभाग ने  807 लोगों की स्क्रीनिंग कराई है।

जिसमें से 671 लोगों को होम क्वारंटाइन करा दिया है। 35 मोबाइल टीम से स्क्रीनिंग कराई जा रही है। वहीं आशा कार्यकर्ताओं की मदद से सर्वे शुरू करा दिया है। वहीं जिला स्तरीय आरआरटी टीम अलग से गठित की है। जिसमें जिला अस्पताल के डॉ पिप्पल शामिल हैं।

शिवपुरी शहर में कर्फ्यू के तीसरे दिन किराना दुकानें खुल गईं। होम डिलेवरी के लिए किराना स्टोर संचालकों के फोन नंबरों पर लोगों ने फोन लगाए। लेकिन किराना व्यापारी होम डिलेवरी नहीं करा सके। ऐसे में लोगों को खुद ही दुकानों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंस बनाकर सामान खरीदने आना पड़ा।
G-W2F7VGPV5M