आलू खोदकर लौटे आदिवासियो हुई स्क्रीनिंग, दो आदिवासी 11 सेकेंड ही सांस रोक पाए

Bhopal Samachar
शिवपुरी शहर के बांसखेड़ी गांव में आलू खोदकर आए आदिवासियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को स्क्रीनिंग की है। दो व्यक्ति संतोष आदिवासी अपनी सांस 13 सेकेंड ही रोक पाए और पप्पू आदिवासी 11 सेकेंड ही सांस रोक पाए।

टीम दोनों को गांव छोड़ आई। एंबूलेंस भेजने की बात की और अधिकारी से बात करने कहकर टालकर चले गए। वैसे स्वस्थ्य व्यक्ति 35से 4 सेकंड तक सांस रोक सकता है।

वहीं साऊदी अरब से लौटे जावेद अली पुत्र अय्यूब अली निवासी वार्ड 7 रोहाई कानूगो मोहल्ला नरवर की जांच करने टीम घर पहुंची। जावेद साऊदी अरब में प्रोफेसर हैं। बीएमओ डॉ माथुर का कहना है कि जावेद को किसी तरह के लक्षण नहीं है।
G-W2F7VGPV5M