कोरोना से जंग: 10 बजने के बाद सब्जी की दुकाने बंद कराने पंहुची पुलिस | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सब्जियां, दूध एवं राशन की दुकानों को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोलने का निर्णय प्रशासन ने लिया है और आज सुबह दुकाने खुलने के बाद वहां भीड़ लगी रही। सुबह 10 बजते ही पुलिस की टीमें दुकानों पर पहुंचकर दुकानें बंद कराती हुई देखी गई। गली और मोहल्लों में संचालित डेयरियों पर भी पुलिसकर्मी पहुंचे और दुकानदारों को याद दिलाया कि 10 बजे उन्हें दुकानें बंद करनी हैं।

कोर्ट रेाड़ सब्जी मंडी के चारों दरबाजों पर पुलिसकर्मी तैनात हो गए। जिन्होंने 10 बजे के बाद लोगों का प्रवेश मंडी के अंदर बंद करा दिया और जो लोग मंडी में सब्जी खरीद रहे थे उन्हें जल्द से जल्द सब्जी खरीदकर मंडी से जाने के लिए कहा।

इसके लिए पुलिसकर्मी हाथों में माईक लेकर लोगों से अपील करते हुए देखे गए। पुरानी शिवपुरी सब्जी मंडी में भी ऐसे ही हालात नजर आए। वहां भी पुलिस ने 10 बजते ही मंडी में सब्जी विक्रय पर रोक लगा दी।
G-W2F7VGPV5M