शराब के नशे में धुत्त पडौसी महिला को पीटा, मामला दर्ज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कुचवंदिया मोहल्ले में रहने वाली एक महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मनियर के कुचवंदिया मोहल्ले में रहने वाली बतिया पत्नी कल्लू कुचवंदिया ने रिपोर्टं दर्ज कराई है कि वह रविवार की रात्रि अपने घर पर बैठी थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला लखन पुत्र बुलाखी कुचवंदिया शराब के नशे में धुत्त होकर वहां आया और उसने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। 

जब उसने आरोपी को गाली देने से रोका तो आरोपी ने उसकी लात घूसों से मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।