शिवपुरी। बीते रोज अस्पताल में अपनी पत्नी को प्रसव के लिए लाए एक युवक की उस समय अज्ञात चोर ने जेब काट ली। जब वह पत्नी को भर्ती कराने के लिए पर्चा बनवाने लाईन में लगा था। उसकी जेब में 1250 रूपए थे। चोर की यह हरकत वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हो गई। ग्रामीण की जेब कटने से दुखी हो गया। जिसे देखकर दो कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने उसे आर्थिक मदद की।
जानकारी के अनुसार जसवंत लोधी निवासी कमालपुर पिछोर अपनी पत्नी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर आया था। प्रसव के पूर्व अल्ट्रासाउंड कराने और पत्नी को भर्ती करने के लिए पर्चा बनवाने ट्रामा सेंटर में पहुंचा। जहां विंडो पर लाईन लगी हुई थी। इस कारण वह लाईन में लग गया और उसी समय किसी ने उसकी जेब काट ली।
जब पीडि़त विंडो पर पहुंचा तो उसने अपनी जेब से रूपए निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो वह चकित रह गया। उसकी जेब में रखे रूपए गायब थे। जिससे वह काफी दुखी हो गया और उसने विंडो पर बैठे कम्प्यूटर ऑपरेटर से जेब कटने की बात कही तो ऑपरेटर ने सीसीटीव्ही कैमरे चैक किए। जिसमें एक चोर जेब से पैसे निकालते हुए नजर आया। बाद में दोनों ऑपरेटरों ने उसे आर्थिक मदद की और उसका पर्चा बनवाकर उसकी पत्नी का इलाज कराया।