जनसुनवाई: कैंसर के मरीज ने कलेक्टर से आयुष्मान कार्ड मांगा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां पर आज जनसुनवाई में हेतराम पुत्र वंशीलाल यादव उम्र 36 निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी के रहने वाले हैं उन्होने कलेक्टर अनुग्रह पी को जनसुनवाई में आकर बताया कि उनके मुह में फस्ट स्टैज कैंसर हो गया है, जिसे उन्हेें इलाज कराना है जिसके चलते इलाज में करीब 1,50 लाख रूपय का खर्चा आ रहा है।

हेतराम पैशे से मजदूर हैं जो ले देकर दिनभर घर खर्चे लायक ही कमा पाते हैं और अपनी जिंदगी का जैसे तैसे ही गुजारा चला रहे हैं, उनके घर में माता-पिता समेत 3 बच्चे जिनमें से 1 बालक, दो बालिकाएं, पत्नी, छोटा भाई है, इलाज का इतना रूपया खर्चा करना हेतराम के बस की बात की नहीे है।

हेतराम को पता चला कि आयुष्मान कार्ड से बीमार व्यक्ति का 5 लाख रूपय तक का इलाज मुफ्त में हो जाता है, जिसके बाद उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया लेकिन किसी कारण वर्ष उनका कार्ड नहीं बन पा रहा। अत: हेतराम ने कलेक्टर से निवेदन किया कि उनका प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवाया जिससे वह अपना कैंसर का इलाज करवा सकें। 
G-W2F7VGPV5M