फुटपाथ पर व्यापार कर रहे दुकानदारों को रणवीर ने खदेडा,यातायात में बन रहे थे बाधक | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रविवार को दुकानों के आगे जूते और कपड़ों का व्यापार करने वाले दुकानदारों को यातायात पुलिस ने हटाने की कार्रवाई की। यातायात प्रभारी रणवीर यादव का कहना था कि सड़क पर व्यापार करने से यातायात अवरूद्ध होने की उन्हें शिकायत मिल रही थी। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। वहीं सड़क पर व्यापार करने वाले व्यापारियों ने यातायात पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया।

उनका कहना था कि वह हफ्ते में एक बार सड़क पर आकर व्यापार करते हैं। क्योंकि उनके पास कोई उचित स्थान नहीं है। वैसे ही शहर में बेरोजगारी बहुत है और वह अपने परिवार को पालने के लिए फुटपाथ पर रोजगार करने को मजबूर हैं। लेकिन कोई उनकी इस व्यथा को नहीं समझ रहा है। यातायात पुलिस यातायात के नाम पर उनका रोजगार छीन रही है।