शिवपुरी। रविवार को बैराड़ के टोडा गांव के पास तहसीलदार रामनिवास धाकड़ ने अवैध रेत से भरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़कर उन पर कार्रवाई की है। तहसीलदार ने पकड़े गए ट्रेक्टर चालकों से रेत की वैधता संबंधी रॉयल्टी मांगी तो वह रॉयल्टी नहीं दिखा सके। इसके बाद दोनों ट्रेक्टरों को जप्त कर थाने भिजवाया और आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को जांच सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तहसीलदार रामनिवास धाकड़ अन्य पटवारियों के साथ बाइक पर सवार होकर पोहरी मोहना रोड़ पर निकले। जहां टोडा गांव के पास उन्हें दो ट्रेक्टर ट्रॉली आते हुए दिखे। जिन्हें रोककर तहसीलदार ने उनसे पूछताछ की तो ट्रेक्टर चालक संतुष्टिपूर्ण जबाव नहीं दे सके। वहीं रॉयल्टी भी उनके पास नहीं थी। जिस पर तहसीलदान ने दोनों ट्रेक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की।