राधारानी के दरबार में शिवपुरी वालों का विशाल भण्डारा 7 और 8 मार्च को | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राधारानी सेवा समिति द्वारा गोवर्धन धाम गिरार्जी में शिवपुरी वालो का चतुर्थ विशाल दिनांक 7,8 मार्च को 2020 को आयोजित भंडारा की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिये जाने के लिये एक बैठक का आयोजन स्थानीय जल मन्दिर मैरिज हाऊस में सम्पन्न हुई।

जिसमें सैकड़ो सदस्यों की उपस्थिति में दो दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में दाल बाफला प्रसाद ग्रहण किया। पिछले बर्ष बिशेष सहयोग देने वाले सदस्यों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।।
     
सर्वप्रथम राधेकृष्ण जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर सामुहिक आरती की गई।उसके पश्चात गौरव गुप्ता ने आगामी 7,8 मार्च को दो दिवसीय भंडारे  की गतिविधियों की जानकारी देकर समिति सदस्यों का मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

मनीष गोयल द्वारा गत वर्ष का लेखा जोखा बैठक में उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। सचिव शिवहरे द्वारा शिवपुरी बालो का भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव रखने पर सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि के साथ बाबा का जयकारा लगाकर समर्थन किया गया।

समिति द्वारा विगत वर्ष विशेष सहयोग प्रदान करने पर लक्की गोयल,जलमंदिर,त्रिलोक चंद अग्रवाल बीड़ी न- 72,राजेंद्र दुबे ख़जूरी वाले,राजेन्द्र पिपलोदा,हरिओम राठौर,सोनू मंगल,हरीश शिवहरे,पवन राठौर,हीरालाल शर्मा,घनश्याम शर्मा,दीपक मित्तल अंकुर सहगल,नरेंद्र बंसल व दिनेश शर्मा आदि सदस्यों की प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया गया।
G-W2F7VGPV5M