भाजपा नेताओ की दुकानों पर गरजी नपा की हिटैची, 4 दुकान जमींदोज | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। प्रदेश में चल रही अतिक्रमण अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम के अंतर्गत एक माह बाद खनियांधाना में रविवार को पुन: प्रशासन की जेसीबी गरजी तथा मुख्य बस स्टैंड पर स्थित करीब 40 वर्ष पुरानी चार दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार दीपक शुक्ला, नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला तथा पुलिस फोर्स मौजूद था।

कार्रवाई के समय लोगों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर भाजपा के लोगों के दुकानों,मकानों को निशाना बनाया जा रहा है जबकि अवैध अतिक्रमण की जद में कई भवन तथा सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, लेकिन उन पर किसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उक्त चार दुकानों में भाजपा के कद्दावर नेता स्व.मनोज पडहार की थी जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया था। दुकानदारों का आरोप है कि हमें न ही कोई नोटिस दिया गया न ही अपने कागजात पेश करने का कोई समय दिया गया जिससे प्रशासन की यह कार्रवाई अन्यायपूर्ण हैं।

नगर में चर्चा का बाजार गर्म रहा कि यह कार्रवाई राजनीति के चलते की गई है। बस स्टैंड पर पिछले 40 वर्षों से यह दुकानें खुली हुई थी तथा इन दुकानों से किसी को कोई आपत्ति नहीं थी न ही कोई परेशानी थी पर राजनीतिक स्टंट बनाकर इन दुकानों को तोडक़र विपक्षी पार्टी के लोगों को नुकसान पहुंचा कर अपनी ताकत का एहसास कराना बताया गया।

प्रशासन की इस भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के लिए नगर में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर भरपूर विरोध किया तथा इस प्रकार की कार्रवाई के लिए अवैध करार दिया। इन लोगों का कहना था कि नगर में ऐसे कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर बरसों से पट्टा जमाए बैठे हैं जिन पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा तथा एक समुदाय द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। सरकारें तो आती जाती रहती हैं। प्रशासन को निष्पक्ष पूर्ण कार्रवाई करना चाहिए।