क्राईम मीटिंग: लापरवाही नहीं चलेगी, थानों पर कमर कसकर काम करें: SP RAJESH SINGH

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में क्राइम मीटिंग ली गई। जिसमें सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम हेतु अपनी कमर कसकर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा क्राईम मीटिंग के दौरान कई विषय पर निर्देश दिए।

यह दिए निर्देश
1.थाने के सभी कर्मचारी विलेज क्राईम नोट बुक में अपनी टीप दर्ज करेंगें।
2.मोटर व्हिकल एक्ट और पुलिस एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करें।
3.सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाये।
4.गम्भीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा करें।
5.सभी थाने लंबित अपराध/मर्ग/चालान की संख्या अधिक है अधिक से अधिक निराकरण करें ।
6.स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही एवं धारा 82, 83 की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा की जाये। तथा ईनामों की उद्घोषण हेतु वरिष्ठ कार्यालयों को अनुमोदन भेंजें।
7.जुआ/सट्टा एवं एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में प्रभावी कार्यवाही की जावे।
8.एनडीपीएस एक्ट, महिला अपराध, एमपी ई-कोप आदि अवेयरनेस प्रोग्रामों के तहत जनसंवाद कार्यक्रम कर जागरूकता फैलायें।
9.नगर रक्षा समिति के आर्म्स लाइसेंस वाले दो लोगों (जो 18 साल से 45 साल की उम्र के) को रात्रि गश्त में सामिल कर उनसे मदद लें, इन सदस्यों से रोटेशन के आधार पर सप्ताह में कम से कम 6 घण्टे काम अवश्य लें।
10.किसी भी थाना क्षैत्र मे अबैध उत्खनन किसी भी सूरत मे बरदास्त नही होगा ।
11.सम्पत्ती संबंधी अपराध, मर्ग, हत्या, आदि गंभीर अपराधो मे थाना प्रभारी स्वयं घटना स्थल जाकर घटनास्थल का मुआयना करेंगे।
12.महिला संबंधी अपाराधो मे कमी लाने के लिये कोचिंग सेन्ट्रों पर जाकर पास्को एक्ट, एमपी ई-कोप एप एवं महिला जागरुकता के बारे मे जानकारी दें।
13.थानों पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
14.थाना प्रभारी अपने क्षैत्र के कस्बो मे भी ट्राफिक व्यवस्था लगायें ताकि आम जन को ट्राफिक संबंधी समस्या न हो ।
15.सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में बैरक व्यवस्था, मेस व्यवस्था, वाउण्ड्री वाल इत्यादि बनवाने हेतु अनुमोदन के लिए प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेंजें।
16.सभी थाना प्रभारी स्कूल, कॉलेजों,कोचिंग संस्थानों में बेटी की पेटी लगाएंगे ।
17.थानों पर आगंतुक रजिस्टरों मैं एंट्रीयन करवाने तथा उनको अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
18.प्रथम सूचना पंजीबद्ध होने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करवाएं।
 19. मार्केट और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।
20. सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के पेंशनर्स की जानकारियां अद्यतन रखेंगे तथा उनसे नियमित संपर्क में रहेंगे।

इस अवसर पर जिला शिवपुरी के समस्त एस.डी.ओ.पी.,रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी,कण्ट्रोल रूम प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M