शासकीय पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन,कलेक्टर ने दिलाई शपथ | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में भी 10वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पीजी कॉलेज में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी. वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार  प्रेम नारायण नागर, एसडीएम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभाकक्ष में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है, वह मतदान के लिए योग्य है। सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। उन्होंने कहा कि कैंपस अम्बेसडर मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े रहें और आगे भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाए।

उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि अब नाम जोड़ने के लिए मतदान केंद्र पर भी जाना जरूरी नही हैं आपके पास फोन है। दअेच पोर्टल के माध्यम अपना नाम जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 22 हजार नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाना है।

अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया ने कहा कि यह प्रजातंत्र तभी सुरक्षित है जब हम अपनी सक्रिय भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएलओ अच्छा कार्य करें और यह प्रयास करें कि शुद्ध मतदाता सूची बने। उन्होंने बताया कि जिले में 11 लाख से अधिक मतदाता हैं और कुल 1477 मतदान केंद्र हैं।

उन्होंने कहा कि कोई मतदाता न छूटे यह निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है। मतदाता जागरूकता के प्रयासों से मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है। यही अपेक्षा है कि अधिक से अधिक मतदाता मताधिकार का उपयोग करें।

वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए समय-समय पर नई तकनीकों का उपयोग किया है। निष्पक्ष प्रक्रिया बनाने के लिए कई प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हैं। उसी प्रकार यह भी सुनिश्चित करें कि हम अपना वोट अवश्य देंगे और बिना दवाब और प्रलोभन के अपना वोट डालेंगे।

नए मतदाताओं को सौंपे वोटर कार्ड

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं को वोटर कार्ड प्रदान किए गए। जिस पर छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम प्रथम वोटर हैं इस बार हम भी मतदान में भाग लेंगे। कार्यक्रम में छात्र चिराग दुबे, सूर्यप्रताप सिंह, विशाल शाक्य, आकाश, प्रदीप कोड़े, सत्यम शिवहरे, दिलीप कुशवाह, हितेंद्र पाल और छात्रा निकिता गुप्ता और अपर्णा को वोटर कार्ड प्रदान किये।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित

मतदाता सूची के काम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और आगे भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया गया।