पिछोर। पिछोर थाना अंतर्गत शुक्रवार की शाम मनोज कोली निवासी बघरा साजौर पर थाना क्षेत्र अमोला की निवासी महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया हैं। बताया गया हैं कि यह मामले का उदय एक हत्या के मामले को लेकर हुआ हैं। इस मामले को लेकर संपूर्ण कोली समाज में रोष उत्पन्न हो गया और इस मामले को फर्जी बताते हुए एसपी शिवपुरी के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के अनुसार 22 अप्रैल 2019 को करैरा जनपद पंचायत के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बघरा साजौर में खेती के विवाद को लेकर कोमल सिंह कोली की योगेंद्र शर्मा,केपी लोधी,राजेन्द्र लोधी,जितेंन्द्र तोमर,राजीव शर्मा निवासी बघरा सांजौर द्धवारा जानलेवा मारपीट की गई।
जिससे उपचार के दौरान कोमल लोधी की मौत हो गई थी। जबकि योगेन्द्र के एक और अन्य भाई अनिल शर्मा का नाम मृतक के बयान में लेने के बाद भी पुलिस ने नही लिखा था। मृतक के भाई फरियादी कमोद कोली द्धारा प्रकरण दर्ज होने के पश्चात लगातार मृतक कोमल कोली के परिवार कमोद कोली तथा मनोज कोली आदि पर स्थानीय पुलिस से मिलकर आरोपित योगेन्द्र शर्मा और कुछ फरार आरोपित द्धारा राजीनामे का दबाब बनाया जा रहा था।
राजीनाना न करने की स्थिती में योगेन्द्र शर्मा जिसे प्रभावशाली व्यक्ति सरपंच पति सचिव बताया गया हैं ने अपने पक्ष की महिला द्धारा मृतक के भाई मनोज कोली पर पिछोर थाना पहुंचकर धारा 376 व 327 आदि के तहत फर्जी मामला दर्ज कराया। ज्ञापन में पीडित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या के आरोपितो की मदद करने की भी बात कही।
कोली समाज के लोगो ने एसपी को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि पीडित परिवार की सुरक्षा के इंतजाम के अलावा फरार आरोपितो को गिरफ्तार कर ऐसे फर्जी प्रकरणो पर जांच की मांग की हैं। ना करने की स्थिती में कोली समाज द्धारा बडे स्तर पर आंदोलन करने की भी बात कही हैं।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से राजकुमार शाक्य,प्रदेश संगठन मंत्री गज्जू राम कोली,गोपाल कोली,कन्हैया लाल शाक्य,दुर्गा प्रसाद,बालकृष्ण कोली सहित सैकडो समाज बंधु मौजूद थे।
ज्ञापन के अनुसार 22 अप्रैल 2019 को करैरा जनपद पंचायत के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बघरा साजौर में खेती के विवाद को लेकर कोमल सिंह कोली की योगेंद्र शर्मा,केपी लोधी,राजेन्द्र लोधी,जितेंन्द्र तोमर,राजीव शर्मा निवासी बघरा सांजौर द्धवारा जानलेवा मारपीट की गई।
जिससे उपचार के दौरान कोमल लोधी की मौत हो गई थी। जबकि योगेन्द्र के एक और अन्य भाई अनिल शर्मा का नाम मृतक के बयान में लेने के बाद भी पुलिस ने नही लिखा था। मृतक के भाई फरियादी कमोद कोली द्धारा प्रकरण दर्ज होने के पश्चात लगातार मृतक कोमल कोली के परिवार कमोद कोली तथा मनोज कोली आदि पर स्थानीय पुलिस से मिलकर आरोपित योगेन्द्र शर्मा और कुछ फरार आरोपित द्धारा राजीनामे का दबाब बनाया जा रहा था।
राजीनाना न करने की स्थिती में योगेन्द्र शर्मा जिसे प्रभावशाली व्यक्ति सरपंच पति सचिव बताया गया हैं ने अपने पक्ष की महिला द्धारा मृतक के भाई मनोज कोली पर पिछोर थाना पहुंचकर धारा 376 व 327 आदि के तहत फर्जी मामला दर्ज कराया। ज्ञापन में पीडित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या के आरोपितो की मदद करने की भी बात कही।
कोली समाज के लोगो ने एसपी को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि पीडित परिवार की सुरक्षा के इंतजाम के अलावा फरार आरोपितो को गिरफ्तार कर ऐसे फर्जी प्रकरणो पर जांच की मांग की हैं। ना करने की स्थिती में कोली समाज द्धारा बडे स्तर पर आंदोलन करने की भी बात कही हैं।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से राजकुमार शाक्य,प्रदेश संगठन मंत्री गज्जू राम कोली,गोपाल कोली,कन्हैया लाल शाक्य,दुर्गा प्रसाद,बालकृष्ण कोली सहित सैकडो समाज बंधु मौजूद थे।