सच्ची मित्रता की पहचान बना स्व. विवेक पुरोहित टूर्नामेंट: प्रहलाद भारती

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के होनहार छात्र विवेक पुरोहित गोलू की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी बार शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में मुख्य अतिथि आसंदी से पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि स्व. विवेक पुरोहित की स्मृति में पांचवीं बार आयोजित टूर्नामेंट सच्ची मित्रता की मिशाल बन चुका हैं।

क्योंकि सच्चे मित्रों की पहचान यह हैं कि उसकी याद में उनके मित्र आज भी उसके खेलप्रेम से युवाओं को जोडक़र टूर्नामेंट की प्रतियोगितायें जोडक़र उसके नाम से इतना बड़ा आयोजन की शहर के खेल प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने का कार्य अनवरत रूप से कर रहे हैं।

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दो क्वार्टर फाईनल मैच खेले गए जिसमें सबसे पहले यंगवॉस और जय शिव क्रिकेट क्लब के बीच पहला मैच हुआ। जिसमें यंगवॉस ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जबकि जय शिव क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन का स्कॉर खड़ा किया। जिसमें खिलाड़ी अंशुल भार्गव ने 24 रन व अंकित शर्मा ने 32, अंकित ओझा ने 31 रनों का स्कॉर खड़ा किया।

इसके पश्चात यंगवॉस के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में 122 रन बनाकर जीत दर्ज कराई। जिसमें गजेन्द्र सिंह भाटिया ने 74 रन बनाए वहीं विक्रम राजपूत ने 4 विकेट लेकर हिट लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। विक्रम सिंह राजपूत को मुख्य अतिथि पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती एवं ओपी शर्मा, पत्रकार राजकुमार शर्मा एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा मैच ऑफ द मैच की सीरिज प्रदान की गई।  

दूसरे मैच में हनुमान क्रिकेट क्लब एवं ठाकुर बाबा क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। जिसमें हनुमान क्रिकेट क्लब ने मैच जीता। इस अवसर पर विवेक मित्र मंडल में पूर्व सेवा निवृत्त डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश शर्मा, अनिल ओझा, साहिर खांन, केबल जैन, अंकी गुप्ता, सागर यादव, मीडिया प्रभारी लालू शर्मा, दिलीप अग्रवाल, नेपाल सिंह के अलावा कई अनेक लोग शामिल थे। टूर्नामेंट की कामेंन्ट्री गिरीश मिश्रा मामा, छोटे खांन, कमल सिंह बाथम शेरा द्वारा की गई।
G-W2F7VGPV5M