शिवपुरी। शिवपुरी शहर के नागरिकों को शहर से शमशान घाट एवं कब्रिस्तान तक अपने स्वजनों की अंतिम यात्रा के लिये एक नयी सुविधा नगर पालिका परिषद शिवपुरी की ओर से दी जा रही है। आज 5 जनवरी से नगर पालिका शिवपुरी शहर से शमशान घाट एवं कब्रिस्तान तक के लिये वातानुकूलित शव यात्रा वाहन की सुविधा शुरू करने जा रही है जिसके लिये मात्र 100 की रसीद नगर पालिका से कटानी होगी।
जबकि लावारिस शवों अथवा जो लोग रसीद कटाने में असमर्थ हैं उनके लिये यह सुविधा निःशुल्क रहेगी। गौरतलव है कि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह द्वारा लम्वे समय से इस शव वाहन को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा था।
पत्रकारों से चर्चा में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने बताया कि विगत वर्षो में उन्हें यह आभास हुआ कि शहर से शमशान घाट और कब्रिस्तान तक अंतिम यात्रा के लिये सामाजिक संगठनों द्वारा शव वाहन की व्यवस्था तो की गई थी लेकिन वाहनों की संख्या अपर्याप्त थी और शहर में भीषण गर्मी के दिनों में एक बातानुकूलित शव वाहन की जरूरत भी महसूस की जा रही थी। उन्होने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर नागरिक गण नगर पालिका में फोन करके या स्वयं जाकर उक्त सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।