पोहरी चिकित्सालय में 108 के अधिकारीयों ने ली आशा कार्यकर्ताओं की बैठक

Bhopal Samachar

पोहरी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में 108 एंबुलेंस के जिला अधिकारी धनेश शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से 108 एंबुलेंस की मदद मरीजों तक पहुचानी है।

बताया गया एक गर्भवती महिलाओं को  घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने में 108 एंबुलेंस की मदद दिलवाए जो की पूरी तरह से नि:शुल्क है। वहां मौके पर आशा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और साथ ही मौके पर समाधान भी किया और समझाया गया की एंबुलेंस में या हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार के कोई लेनदेन या  सामान्य व्यवहार के लिए हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 104 पर शिकायत दर्ज कराएं मध्यप्रदेश में 108 एंबुलेंस की सेवाएं जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड दे रही है।

कंपनी ने पहले से कई गुना अपनी सेवाएं बेहतर कर ली है और आगे भी निरंतर सुधार का प्रयास जारी है शिवपुरी जिले में 108 की तरफ से 16 इमरजेंसी और 18 जननी एक्सप्रेस तथा 3 दीनदयाल  चलित अस्पताल मिलाकर 38 गाड़ियों का संचालन हो रहा है। 
G-W2F7VGPV5M