करैरा। खबर जिले के करैर अनुविभाग से रही है, जहां थाना प्रभारी दिनारा उप. निरिक्षक राजवीर सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खुदावली तिराहा दिनारा तरफ एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर कोई घटना घटित करने की नियत से घूम रहे हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा चौकी प्रभारी थनरा सउनि विनोद गौतम को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बाताये स्थान पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम को खुदावली तिराहा दिनारा पर एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखा, जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो पुलिस टीम को देखकर वह व्याक्ति भगाने की कोशिश करने लगा, किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचकर नाम पतापूछा तो उसने अपना नाम कल्लाक उर्फ शिशुपाल पुत्र दयाराम लोधी उम्र 36 साल निवासी चिरली।
उसने खुद को करैरा का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड के दबोचकर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त शातिर अपराधी पर विभिन्न थानों में 18 मामले पहले से दर्ज है। आरोपी दिनारा थाने में दर्ज एक मामले में 4 माह से फरार चल रहा था। उक्त कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम, आरक्षक अंकित सिंह व रामावतार की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस टीम को खुदावली तिराहा दिनारा पर एक व्यक्ति संदिग्ध खड़ा दिखा, जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो पुलिस टीम को देखकर वह व्याक्ति भगाने की कोशिश करने लगा, किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचकर नाम पतापूछा तो उसने अपना नाम कल्लाक उर्फ शिशुपाल पुत्र दयाराम लोधी उम्र 36 साल निवासी चिरली।
उसने खुद को करैरा का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से एक 12 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड के दबोचकर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त शातिर अपराधी पर विभिन्न थानों में 18 मामले पहले से दर्ज है। आरोपी दिनारा थाने में दर्ज एक मामले में 4 माह से फरार चल रहा था। उक्त कार्यवाही में दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, थनरा चौकी प्रभारी विनोद गौतम, आरक्षक अंकित सिंह व रामावतार की सराहनीय भूमिका रही।