पोहरी। खबर जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम राठखेड़ा से आ रही है। जहां आज एक सियार ने उस समय हमला बोल दिया जब खेत में कृषक परिवार अपनी मुंगफली की फसल को खोद रहे थे। इसके बीच बचाव में आए दादा को भी सियार ने लहुंलुहान कर दिया। घायल अवस्था परिवार जनों ने तीनों बच्चों सहित दादा को पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल उपचार हेतु रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पोहरी के वर्तमान विधायक सुरेश राठखेड़ा के निज ग्राम में आज एक सियार ने चार लोगों पर हमला बोल दिया। बताना होगा कि प्राची उम्र 06 वर्ष, अंश उम्र 05, राज उम्र 02 पुत्रगण जितेन्द्र धाकड़ निवासी राठखेड़ा पर जब सियार के हमले को देखकर दादा जब उस सियार भगाने आए तो हरिराम पर भी सियार टूट पड़ा और उन्हें भी लहुलुहान कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग मासूमों को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां मासूमों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने सभी को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी के वर्तमान विधायक सुरेश राठखेड़ा के निज ग्राम में आज एक सियार ने चार लोगों पर हमला बोल दिया। बताना होगा कि प्राची उम्र 06 वर्ष, अंश उम्र 05, राज उम्र 02 पुत्रगण जितेन्द्र धाकड़ निवासी राठखेड़ा पर जब सियार के हमले को देखकर दादा जब उस सियार भगाने आए तो हरिराम पर भी सियार टूट पड़ा और उन्हें भी लहुलुहान कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग मासूमों को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां मासूमों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सको ने सभी को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।