कायस्थ समाज शिवपुरी का शपथ ग्रहण समारोह: समाज का विकास मेंरी प्राथमिकता | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समाज के विकास की जिम्मेदारी अब युवाओं के कंधों पर है वह अपनी ऊर्जा को समाज संगठन के लिए व्यय करें और समाज में ऐसी मिसाल कायम करें कि सारा कायस्थ समाज एकजुट होकर सामाजिक बंधन में बंधा रहे, तभी राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासिनक और अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर सकेंगें।

उक्त उद्गार प्रकट किए के.बी.लाल सक्सैना ने जो स्थानीय कायस्थ समाज शिवपुरी के नवीन शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर नवीन अध्यक्ष शेखर सक्सैना ने अपने पद एवं दायित्व की शपथ ली और अपने मनोनयन पर कायस्थ समाज के प्रति आभार जताया साथ ही विश्वास दिलाया कि समाज का विकास मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है और समाज के हरेक वर्ग को साथ लेकर समाज के विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करने मेरा उद्देश्य रहेगा।

गत दिवस होटल सोनचिरैया में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कायस्थ समाज शिवपुरी के इतिहास में पहली बार संपन्न हुआ जिसमें समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष शेखर सक्सेना, अनुज भटनागर उपाध्यक्ष, राहुल सक्सेना (मोनू)सचिव, राकेश भटनागर कोषाध्यक्ष दुष्यंत माथुर(राहुल), युवा अध्यक्ष विवेक कुलश्रेष्ठ एवं दिलीप श्रीवास्तव युवा सचिव (संयुक्त)ने पद की शपथ ली इन सभी नव निर्वाचित टीम को कायस्थ समाज के संरक्ष्ज्ञक के.बी. लाल सक्सेना एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा कायस्थ समाज एकता समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि केवी लाल सक्सेना को सम्मानित  किया।

कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों ने के.बी.लाल सक्सेना ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के सामने दीप प्रज्वलित कर फूल माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात कार्यक्रम में समाज निर्वाचन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सामाजिक बंधु जिनमें अभय सक्सेना, श्रीवल्लभ श्रीवास्तव, राजेश कम्ठान, विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य, श्रीमती कमलेश सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, राधा मोहन श्रीवास्तव, श्रीमती नूतन सक्सेना एवं मनोज निगम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मंच पर कायस्थ बंधुओं में आकर समाज का अभिवादन एवं  उद्बोधन दिया जिसमें अखिलेश जोहरी, भूपेंद्र भटनागर समाज से मुखबिर हुए तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रोफेसर गजेंद्र सक्सेना, प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सक्सैना, आर.बी.भटनागर, शैलेन्द्र सक्सैना, प्रमित श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव एसडीओ रिटायर, अवनीश सक्सेना, विमल श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, राजेंद्र माथुर, रुपेश, मनीष श्रीवास्तव, करण भटनागर, हितेश श्रीवास्तव आदि शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन अरुण उपेक्षित ने किया। 

कायस्थ एकता समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास्तव, बसंत श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, शैलेश भटनागर, आशीष श्रीवास्तव, मोहन भटनागर सचिव अलबेला, आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट विधिक सलाहकार, अविनाश सक्सेना, राकेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, श्रीमती कमलेश सक्सेना बारी बारी से अतिथियों का सम्मान किया तथा एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव सभी समाज वन्धुओ का आभार व्यक्त किया। 
G-W2F7VGPV5M