इंदौर। शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन के भतीजे शिवम शर्मा एक हादसे का शिकार हो गए। खबर आ रही है कि शिवम शर्मा भैरव कुंड में थे, अचानक पानी में चले गए। बता दें कि शिवम, संजय बेचैन के बड़े भाई भगवत प्रसाद शर्मा का छोटे बेटे हैं। वो नईदुनिया इंदौर में पत्रकार हैं। समाचार लिखे जाने तक इंदौर पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम शिवम की तलाश कर रहीं हैं। श्री भगवत प्रसाद शर्मा, संजय बेचैन परिवार सहित घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं।