तीसरे दिन भी जारी है रोजगार सहायकों की हड़ताल,ग्रामीण बेहाल | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। केंद्र एवम राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पँचायत के विभिन्न  कार्यों को संचालित करते किंतु सरकार की वेदभाव पूर्ण नीति के कारण आज  ग्राम रोजगार सहायक दु:खी है वैसे रोजगार सहायकों की नियुक्ति सरकार की मन्सा अनुसार अनरूप मनरेगा योजना के क्रियनवयन को लेकर हुई।

किंतु उसकी योग्यता और आधुनिक,एवम तकनीकी कार्यशैली को देखते हुए 06/07/2013 को अस्थायी रूप से पँचायत सहायक सचिव घोषित होने के साथ ही रोजगार सहायकों के कार्यों का दायरा प्रभावी रूप से ब?ा है और आज हजारों लोग सचिव के प्रभार के साथ आज ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक न केवल मनरेगा वल्कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ,नयासवेरा संबल,समग्र, खाद्याय सुरक्षा योजना के साथ पेंसन , परिवार सहायता  आदि समस्त योजनायों का क्रियनवयन सफलता पूर्वक करने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान न देना ग्रामीण जनों को परेसानी का कारण वन रहा है ग्रामीण स्तर की योजनाएं ह?ताल से पूर्णत: प्रभावित अव देखना ये है कि आखिर कब तक सरकार रोजगार सहायकों की सुध लेती है।

रोजगार सहायकों की तीसरे दिन हड़ताल जारी

बदरवास प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिले के लगभग 550 ग्राम रोजगार सहायक कलम बंद कंप्यूटर बंद हड़ताल पर चले गए हैं रोजगार सहायकों ने इसी क्रम में आज बदरवास जनपद कार्यालय के सामने तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा रोजगार सहायकों की हड़ताल से ग्राम पंचायतों में कामकाज बिल्कुल ठप हो गया है संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने बताया कि हमने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था।

20 सितंबर को हिंदी भवन में कार्यक्रम में माननीय गृह मंत्री बाला बच्चन एवं विधायक कुणाल चौधरी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर ने 2 अक्टूबर तक मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था इसके बावजूद सरकार ने 16 अक्टूबर तक किसी मांग पर विचार नहीं किया इस कारण रोजगार सहायकों में असंतोष का वातावरण पैदा होने की वजह से हमारे संगठन ने हड़ताल पर जाने का मन बनाया आज के धरने में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव एवं मनोज शर्मा कपिल किरार दिनेश यादव दुर्गेश देवेंद्र रमझोल कालू धनपाल यादव भरत यादव भरत धाकड़ गोपाल इंद्रसेन मोनू यादव आदि उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M