कोटा-भिंड पैसेंजर ट्रेन अब एक्सप्रेस में कन्वर्ट: समय की होगी बचत, जिलें में इन स्टेशनो पर रूकेगी ट्रेन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोटा-भिंड पैसेंजर ट्रेन अब 22 अक्टूबर से कोटा-इटावा एक्सप्रेस हो जाएगी। शिवपुरी से होकर आने जाने वाली इस पैसेंजर ट्रेन को रेलवे विभाग ने एक्सप्रेस ट्रेन में बदलने के साथ इसकी दूरी भी बढ़ा दी है। पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में बदलकर शिड्यूल भी सभी रेलवे स्टेशनों पर भिजवा दिया है।

पहले कोटा से इटावा तक का सफर साढ़े 17 घंटे का था जबकि एक्सप्रेस ट्रेन से सफर 14 घंटे का रह जाएगा। इससे यात्रियों के साढ़े तीन घंटे बचेंगे। हालांकि किराया बढ़ जाएगा।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी क्रमांक 59821/59822 कोटा-भिंड पैसेंजर को एक्सप्रेस ट्रेन में बदलकर नया नाम कोटा से इटावा और वापसी कोटा कर दिया है। यह पैसेंजर ट्रेन 22 अक्टूबर से एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में दौड़ेगी।

पहले दिन 22 अक्टूबर को यह एक्सप्रेस ट्रेन कोटा से रात 23.40 बजे रवाना होगी और गुना होते हुए शिवपुरी 23 अक्टूबर की सुबह 6.55 बजे पहुंचेगी। शिवपुरी से ग्वालियर के लिए 7 बजे रवाना होगी। ग्वालियर होते हुए यह ट्रेन आखिरी स्टेशन इटावा में दोपहर 13.30 बजे पहंुचेगी।

इटावा पहुंचने के बाद कोटा के लिए वापसी 23 अक्टूबर की शाम (5 बजे) 17 बजे होगी। बता दें कि पैसेंजर के रूप में यह ट्रेन अभी कोटा से रात 22.25 बजे चलती है और शिवपुरी शिवपुरी स्टेशन पर सुबह 8.06 बजे आती है और 8.26 बजे ग्वालियर रवाना होती है।

एक्सप्रेस ट्रेन बन जाने के बाद समय में भी अतर आएगा। यात्रियों को सफर में साढ़े तीन घंटे का समय कम लगेगा जिससे समय बचेगा।

जिले में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
कोटा से चलकर आने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन शिवपुरी जिले में बदरवास स्टेशन पर 5.53 बजे, लुकवासा 6.16 बजे, कोलारस 6.25, खोंकर 6038 बजे और शिवपुरी 7.01 बजे, खजूर 7.23 बजे, पाडरखेड़ा 7.44 बजे रुकेगी।

22 अक्टूबर से प्रारंभ होगी एक्सप्रेस ट्रेन
कोटा-भिंड पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन बनाया गया है। रेलवे विभाग ने नया शिड्यूल भेज दिया है। 22 अगस्त से यह ट्रेन कोटा से चलकर इटावा जाएगी।
उमेश मिश्रा, स्टेशन मास्टर, शिवपुरी
G-W2F7VGPV5M