शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज खादृयविभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए राजश्री पान मसाला के गोदाम को कार्यवाही की जद में लिया है। प्रशासन ने उक्त गोदाम पर कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है। यह कार्यवाही कलेक्टर अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर ने की।
आज संयुक्त कलेक्टर के आर चौकीकर ने राजश्री पान मसाला के नौहरी स्थिति गोदाम पर छापामार कार्यवाही की। जिसमें एक कंटेनर क्रमांक एचआर 38 जे 5454 से बडी मात्रा में गोदाम में राजश्री को उतारा जा रहा था।
जब उक्त माल की जांच की तो उसमें बडी मात्रा में राजश्री पान मसाला में मिलाने बाला जर्दा मिला। जिसे प्रशासन की टीम ने सैंपलिंग कर उक्त गोदाम को कार्यवाही जद में लिया है। बताया गया है कि यह गोदाम शिबांगी ट्रेडर्स नाम की फर्म का है। जिसका संचालक अनिल डौगरें बताया जा रहा है। बताया यह भी गया है कि उक्त फर्म लखेरा गली में भूबनेश्वरी कॉम्पलेक्स का लाईसेंस बताया।
आज संयुक्त कलेक्टर के आर चौकीकर ने राजश्री पान मसाला के नौहरी स्थिति गोदाम पर छापामार कार्यवाही की। जिसमें एक कंटेनर क्रमांक एचआर 38 जे 5454 से बडी मात्रा में गोदाम में राजश्री को उतारा जा रहा था।
जब उक्त माल की जांच की तो उसमें बडी मात्रा में राजश्री पान मसाला में मिलाने बाला जर्दा मिला। जिसे प्रशासन की टीम ने सैंपलिंग कर उक्त गोदाम को कार्यवाही जद में लिया है। बताया गया है कि यह गोदाम शिबांगी ट्रेडर्स नाम की फर्म का है। जिसका संचालक अनिल डौगरें बताया जा रहा है। बताया यह भी गया है कि उक्त फर्म लखेरा गली में भूबनेश्वरी कॉम्पलेक्स का लाईसेंस बताया।