दहेज में पांच लाख नहीं मिले तो मायके में छोड़ दिया, मामला दर्ज | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राजस्थान के भंवरगढ़ में ब्याही गई युवती ने फिजीकल थाने में अपने पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा पंजीबद्ध कराया है। पिंकी राठौर (32) पुत्र मानकचंद राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी की शादी साल 2010 में कमलेश राठौर पुत्र चंपालाल राठौर निवासी भंवरगढ़ जिला बारा राजस्थान से हुई थी। 

शादी के बाद दो साल तक सबकुछ ठीक चला। दहेज के लिए साल 2012 से ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे। दहेज में पांच लाख रुपए की मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ना देना शुरू कर दी। देवर प्रदीप राठौर 10 सितंबर को मायके शिवपुरी छोड़कर चला गया। 

पुलिस ने पिंकी की रिपोर्ट पर आरोपी पति कमलेश, सास शांति, देवर प्रदीप राठौर के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M