कोलारस मे डेंगू की दस्तक, छात्रा को निकला जानलेवा डेंगू पाजीटिव, ग्वालियर रेफर | Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। बरसात के दौर के साथ-साथ अब डेंगू पॉजीटिव मरीज भी धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। कोलारस नगर में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6वीं की छात्रा को डेंगू पॉजीटिव निकला है। इसी के साथ शिवपुरी जिले में एक महीने के भीतर दो डेंगू पॉजीटिव सामने आ गए हैं।

जानकारी के अनुसार बदरवास ब्लॉक के कुम्हरौआ गांव की प्रेमकुमारी दांगी (12) पुत्री मदन दांगी कोलारस के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा है। वार्ड 4 कोलारस में रहने वाली छात्रा बीमार हुई तो परिजनों ने स्थाई स्तर पर इलाज कराया।

फायदा नहीं होने पर तीन दिन तक डॉ आरएस गुप्ता के यहां इलाज कराया। जांच कराने में प्लेट लेट्स 35 हजार रह जाने पर तुरंत ग्वालियर जाने की सलाह दी। जेएच ग्वालियर में भर्ती कराकर जांच कराई तो डेंगू पॉजीटिव निकला है।

पांच दिनों से प्रेमकुमारी का जेएच में इलाज चल रहा है। इससे पहले महीने भर के अंदर सतनवाड़ा ब्लॉक के एक गांव में मरीज को डेंगू पाजीटिव निकला था। इसी के साथ इस साल दो डेंगू पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं। 
G-W2F7VGPV5M