शिवपुरी से गुजरेगी ट्रफ लाइन सोमवार से बारिश के आसार | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में पिछले दस-बारह दिनों से बारिश नहीं हो रही है। एक दो दिन के अंदर आसमान पर बिखरे बादलों से कहीं-कहीं मामूली बारिश की सूचनाएं हैं। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ट्रफ लाइन शिवपुरी के पास से होकर गुजर रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी सिस्टम बन रहा है। इस वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में सोमवार से अच्छी बारिश के आसार हैं।

जिले में बारिश थमने का लंबा अंतराल हो जाने से किसान परेशान होने लगे हैं। बोवनी के बाद अब सिर्फ बारिश का इंतजार है। बारिश का सिलसिला रुकने केे पीछे मौसम केंद्र का ट्रफ लाइन हिमाचल की तरफ चले जाना बता रहा है। ट्रफ लाइन वापस जगह पर आ रही है जिससे फिर से बारिश के आसार बनने लगे हैं।

इधर बारिश के अभाव में तापमान भी सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है। मौसम केंद्र द्वारा शिवपुरी शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दें कि जिले में इस साल खरीफ सीजन में 2.46 लाख हेक्टेयर में फसलों की बोवनी की गई है। 
G-W2F7VGPV5M