शिवपुरी। आज शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के टेकरी बाजार से एक महिला ने अपने जेठ पर ही अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार टेकरी पर दुकान का संचालन करने बाली एक महिला ने अपने जेठ विजय भोला पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी विजय भोला की दुकान उसकी दुकान के सामने है। बीते रोज 14 तारीक को रात्रि में लगभग 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर जा रही थी। तभी आरोपी विजय भोला पीछे से आया और महिला का हाथ पकडकर उसका दुपट्टा खींचने लगा।
जब महिला ने इस मामले की शिकायत आरोपी की पत्नि जेठानी से की तो उसने भी उक्त मामले को मजाक में लेते हुए कहा कि मेरे पति में दम है तभी तो वह छेडछाछ करते है। महिला का आरोप है कि आरोपी जेठ दुकान आमने सामने दुकान होने के चलते आए दिन अश्लील इशारे करता है। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
