शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि जिले में स्थित अल्ट्रा साउण्ड सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण मूल्यांकन दल द्वारा किया जाए, जिसमें चिकित्सकों के साथ-साथ समिति के सदस्यगण भी रहेगें तथा जनसामान्य को लिंगानुपात के संबंध में जानकारी देते हुए बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं को विभिन्न माध्यमों से प्रोत्साहित किया जाए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने उक्त आशय के निर्देश पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला सलाहकार समिति की बैठक में दिए।
जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चौहान, रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय शिवपुरी डॉ.एम.एल.अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ सह ब्लड बैंक प्रभारी जिला चिकित्सालय डॉ.ओ.पी.शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.उमा जैन, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के.ऋषीश्वर, पेथोलॉजिस्ट डॉ.शिल्पा मोडघरे, जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजीव गुप्ता, उपसंचालक अनूप सिंह भारतीय, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रियाल, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक एम.इंदौरिया, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र राठौर एवं श्रीमती गंगवाल, एडवोकेट संजीव बिलगैया एवं विशेष आमंत्रित सदस्य रवि गोयल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने कहा कि पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करना होगा। इसके लिए महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच नुक्कड़ नाटक, वाद्-विवाद, कार्यशाला आदि गतिविधियों के माध्यम से एक्ट की जानकारी दी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों मे बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के लिए लोगों को जागरूक कर बच्चों को कुपोषण न हो, इसके लिए बच्चों की माताओं को समझाइस दें।
श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि हमें सभी अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के साथ-साथ जिले की सीमा से लगे उ.प्र. के झांसी एवं राजस्थान के कोटा में स्थित अल्ट्रा साउण्ड सेंटरों से सोनोग्राफी कराए जाने वाली जिले की गर्भवती महिलाओं की भी जानकारी लें तथा इन महिलाओं के निष्क्रेज एवं ऑवशन के आंकड़े भी संग्रहित किए जाए।
महिलाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी देने हेतु एसआरएलएम के स्वसहायता समूहों की महिलाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि केन्द्रों पर भरे जाने वाले एफ फार्म को भी ऑडिट कराया जाए। बैठक में कल्पना एक्सरे एवं अल्ट्रासाउण्ड पर वायबेक स्थिति में नवीन मशीन के पंजीयन, स्पर्श डाईग्नोटिस सेंटर पर स्थापित सोनोग्राफी मशीन के पंजीयन का अनुमोदन किया।