भाजपा का सदस्यता अभियान: हमारे संगठन की प्रा​​थमिक ईकाई मतदान केन्द्र: सुहास भगत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शांतिकाल में बहाया हुआ पसीना युद्धकाल में सुखद परिणाम देता है, यह हमारे महापुरूषों ने कहा है, हम इस शांतिकाल में पसीना बहाने के लिए तैयार हो जाएं, तो और ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा। कार्यकर्ता बंधुओं से निवेदन है कि पार्टी के सदस्यता के इस संगठन पर्व को रोचकता के साथ लें और उसे पूर्ण सफलता की ओर पहुचाएं।

उक्त बात संगठन महामंत्री सुहास भगत ने आज  भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में कही। बैठक का शुभारंभ भाजपा के संस्थापक सदस्यो के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। श्री भगत ने कहा कि सदस्यता के समय हम चुनाव के परिणाम का अध्ययन करते हैं, और उन जगहों को चिन्हित भी कर सकते हैं, जहां हम ज्यादा से ज्यादा सदस्य बना सकते हैं। आज भाजपा की सभी गतिविधियां ग्राम केंद्र और नगर केंद्र पर संचालित होती हैं। आज हमारे संगठन की प्राथमिक ईकाई मतदान केंद्र हैं।

उन्होंने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 6 जुलाई को पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ होगा। विशेष अभियान 2 चरणों में संपन्न होगा। पहला चरण 7 से 10 जुलाई के बीच होगा जिसमें पार्टी के सभी प्रकोष्ठ रचना बनाकर अभियान को गति देंगे। दूसरा चरण 9 से 11 अगस्त के बीच होगा, जिसमें रोड शो एवं प्रचार-प्रसार कर,  स्टॉल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को भोपाल में प्रदेश स्तरीय एवं 15 से 20 जुलाई के बीच जिला स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित होगी। 21 से 30 जुलाई तक सदस्यता अभियान के विस्तारकों का शक्ति केन्द्रों पर प्रवास होगा। उन्होंने बताया कि 1 से 10 सितंबर के बीच सक्रिय सदस्यता का सत्यापन होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरूआ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है। इस चुनाव के परिणामों का बारीक विश्लेषण करके हमें सदस्यता अभियान चलाना है। मंडल और बूथ के लिए विशेष योजना बनायें। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान संगठन के विस्तार के लिए है और हमें यह ध्यान रखना है कि इस अभियान में कोई समाज, कोई वर्ग और कोई क्षेत्र छूट न जाए। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पहले हमारे संगठन ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया था। हमने देश के 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए। हमें हर बूथ को ऐसा ही बनाना है। सदस्यता अभियान में इस बात का ध्यान रखें, जब भी, जो भी चुनाव हो, तो हमारा कोई बूथ कमजोर न रहे।

बैठक में स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत और वरिष्ठों के मार्गदर्शन से इस लोकसभा चुनाव में हमें भारी बहुमत मिला है। हमें संपूर्णता प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत की पराकाष्ठा करनी है।


ऑनलाइन सदस्यता को लेकर आईटी विभाग के जिलासंयोजक श्री गणेश धाकड़ ने प्रजेन्टेशन दिया। बैठक का संचालन महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरु ने एवं आभार सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी श्री राजू बाथम ने किया

इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र विरथरे,धैर्यबर्धन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश खटीक, प्रहलाद भारती,देवेंद्र जैन,कामताप्रसाद बेमटे, अजीत जैन, रमेश खटीक, अशोक खण्डेलवाल, हेमन्त ओझा, तेजमल सांखला,सरोज धाकड़, लक्षमी जाटव, श्रीमती वीनू शर्मा,श्रीमती विभा रघुवंशी श्रीमती सरोज धाकड़, पृथ्वी राज जादौन, शिवसिंह यादव,अमित भार्गब, गणेश धाकड़,डॉ राकेश राठौर, बलवीर सिंह चौहान, ओमी जैन, धनपाल सिंह यादव, मुकेश चौहान,भानु दुबे सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उवास्तिथ रहे।

सदस्यता अभियान को लेकर मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित

सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजू बाथम ने संगठन महामंत्री सुहास भगत संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी की सहमति से संगठन पर्व सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिले के सभी मंडलों में मंडल के प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए जिसमें नगर मंडल प्रभारी हेमंत ओझा सह प्रभारी डॉ राकेश राठौर ग्रामीण मंडल प्रभारी श्री जंडेल सिंह गुर्जर सह प्रभारी महेश धाकड़ खोड, मंडल प्रभारी राज नारायण गुप्ता सह प्रभारी नवीन भार्गव, कोलारस प्रभारी डॉ मंगल सिंह कुशवाहा, सह प्रभारी डॉ केसरी धाकड़ रन्नौद प्रभारी बलवीर सिंह चौहान सह प्रभारी उमेश शर्मा नेगमा बदरवास प्रभारी नरेंद्र यादव सह प्रभारी देवेंद्र धाकड़ पिछोर प्रभारी रामेन्द्र गुप्ता सह प्रभारी श्रीमती ज्योति धर्मेंद्र खनियाधाना प्रभारी गजराज लोधी सह प्रभारी रहीस यादव बामोरकला प्रभारी सुग्रीव यादव सह प्रभारी दीपक दुबे करैरा प्रभारी पवन लोधी सह प्रभारी रणवीर सिंह बैंस नरवर प्रभारी  नवल सिंह गुर्जर सह प्रभारी संतोष शर्मा दिनारा प्रभारी मुकेश कंथरिया सह प्रभारी कैलाश लोधी पोहरी प्रभारी दिनेश जाटव सह प्रभारी प्रकाश धाकड़ ग्वालिपूरा बैराड् प्रभारी नरोत्तम रावत सह प्रभारी श्री धीरज व्यास सतनवाड़ा प्रभारी जगदीश रावत सह प्रभारी डॉ मंगल सिंह धाकड़ को नियुक्त किया है।
G-W2F7VGPV5M