पिछोर विधायक KP सिंह ने विधानसभा में उठाया मेडिकल भर्ती काण्ड, अब मांगी जा रही है आपत्तियां

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हुई भर्तियों में धांधली का मामला पिछोर विधायक केपी सिंह ने विधानसभा के पिछले सत्र में जोरदार ढंग से उठाया था जिस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है जिसमें डीएमई के अलावा उपसचिव चिकित्सा शिक्षा, एडीशनल कमिश्रर और विधायक केपी सिंह की ओर से पूर्व नेत्र प्राध्यापक डॉ. अरविंद दुबे को शामिल किया गया है। समिति की बैठक के पूर्व पीडि़त आवेदकों से आपत्तियां मांगी गईं है।

जांच कमेटी के सदस्य डॉ. अरविंद दुबे ने बताया कि आवेदक अपना पक्ष उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। इस कमेटी की दो बैठकें  भोपाल में हो चुकी है अगली बैठक विधानसभा सत्र से पहले संभव है। डॉ. दुबे ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संवर्ग के सभी पीडि़त आवेदकों से आपत्ति मांगी है। इसमें कहा गया है कि ऐसे आवेदक जिनका चयन पात्रता के बावजूद नहीं किया गया वे अपना पक्ष समर्थन के  दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। डॉ. दुबे ने बताया कि पीडि़त आवेदक उन्हें मेल के माध्यम से या हार्ड कॉपी में दस्तावेज उपलब्ध करा सकते हैं। हार्ड कॉपी में शिकायत गांधी सेवाश्रम एबी रोड़ शिवपुरी पर भी दी जा सकती है। 
G-W2F7VGPV5M