आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही: शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी, OP और पैकिंग मशीन बरामद | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर अनुग्रहा पी.के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत 7 मई को जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय द्वारा आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा को दबिश व उपलम्भन कार्य हेतु क्षेत्र में दल गठित कर रवाना करने हेतु निर्देश दिए। 

आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी राकेश सिंह राणा द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी महेश गौड़ के नेतृत्व में पोहरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, पिछोर वृत्त  प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर, करैरा वृत्त प्रभारी अशोक शर्मा  की टीम गठित कर वृत्त पोहरी हेतु सयुंक्त दबिश के लिए रवाना किया। पोहरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी द्वारा सयुंक्त  दबिश टीम के सहयोग से पोहरी क्षेत्र स्थित 8 संदेही स्थलों की घेराबंदी कर अचानक दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 7 आपराधिक प्रकरण कायम किये गए व 1 खाली तलाशी बनायी गयी।

जिनमें धारा 34(1) के 6 प्रकरण व धारा 34(2) का 1 प्रकरण कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई। सयुंक्त दबिश के दौरान अवैध रूप से मदिरा बनाने का एक कारखाना पकड़ा जिसमे प्लास्टिक के एक ड्रम में 170 लीटर ओपी (स्प्रिट), प्लास्टिक के खाली पाव (बारदाना) लगभग 1000 नग, ढ़क्कन लगभग 1200, नग, लेबल 7200 नग, गत्ते की खाली पेटियां 80 नग, 12 पाव मसाला मदिरा, एक पैकिंग मशीन जप्त कर धारा 34(2) 49 (क) 34 (1)(द्घ) के तहत पोहरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी द्वारा प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।

संयुक्त दबिश के दौरान कायम किये गए अन्य 6 प्रकरणों में  कुल हाथ भट्टी मदिरा मात्रा लगभग 1.6 लीटर, मदिरा बनाने हेतु तैयार गुड़ लाहन मात्रा लगभग 330 लीटर, 22 पाव गोवा व्हिस्की, 16 पाव इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की,  सयुंक्त दबिश के दौरान जप्त की गई। ओपी(स्प्रिट), मदिरा, गुड़ लाहन व अन्य सामग्री की अनुमानित कुल कीमत लगभग 3,10,864 रुपए आँकी गयी है। सयुंक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक यदुवीर जादौन, रमेश दांगी,अखयराज, मोहनलाल, आबकारी आरक्षक जगदीश,भूपसिंह, सतीश जयंत ने  उपस्थित रहकर सक्रिय योगदान दिया।
G-W2F7VGPV5M