शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव में एक तालाब के किनारे दो मगरमच्छों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फोरेस्ट की टीम को दी। फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मगरमच्छों की लाश को उठाकर पीएम के लिए ले गई। इस मामले में मछली पालने बालों को संदेह के घेरे में लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली कि तालाब के बाहर दो मगरमच्छ अचैत अवस्था में पडे हुए है। इस सूचना पर ग्रामीण मगरमच्छों के पास पहुंचे तो उनमें कोई हरकत दिखाई नहीं दी। डरते डरते ग्रामीण मगरों के पास पहुंचे और उन्हें हिलाने का प्रयास किया। परंतु उनमें कोई हरकत नहीं दिखी। जैसे ही सुबह लोगों को इसका पता चला तो तालाब के पास भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मगरमच्छों को रस्सियों की मदद से तालाब में डालने की भी कोशिश की। लेकिन आकार में बड़े होने की वजह से लोग उसे तालाब में नहीं डाल पाए। मगरमच्छों की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है।
लेकिन गांव के सरपंच राजू जाटव ने बताया कि, गांव के कुछ लोगों ने इस तालाब में मछली डाली थी। ऐसी आंशका जताई जा रही है कि उन्हीं लोगों ने ही जहर देकर मगरमच्छों को मारा होगा। गांववालों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी शिकायत की है।
प्राथमिक जानकारी में मछली के शिकार के दौरान मौत होने की बात सामने आई। मौके पर गए वन विभाग के रेंजर आरकेएस धाकड ने बताया कि पीएम के लिए दोनों को नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है। जिसके बाद ही असल वजह सामने आएगी।