रजिस्ट्रार सप्ताह में दो दिन कार्यालय पहुंच रहे है,लोग हो रहे है परेशान | KOLARAS, SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस के सव रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आने बाले लोग परेशान होकर वापिस चले जाते है इसका कारण यहां पर पदस्थ रजिस्टार अधिकारी सप्ताह में केवल दो दिन ही आते है गुरूवार, मंगलवार के दिन रजिस्ट्री हो पाती है क्यो कि यहां पर पदस्थ अधिकारी शिवपुरी की भी रजिस्ट्री करते है जिसके चलते लोग सहित अभिभाषक परेशान होते है सप्ताह के गुरूवार, मंगलवार को छोड कर नेट की साईड बंद रहती है क्योकि शिवपुरी की रजिस्ट्रीयां होती है सप्ताह में दो दिन रजिस्ट्री होने के चलते अधिकांश लोगो को पता ही नही है।

जिसके चलते ग्रामीण अंचलो से आने बाले लोग परेशाान होकर बापिस अपने घरो को लोट जाते है और इन दो दिनो में कितनी रजिस्ट्रीयां हने पाती होंगी इसका अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते है कोलारस रजिस्ट्रार कार्यालय में जब तक स्थाई अधिकारी तैनात होकर नही आयेगा जब तक लोग परेशान होते रहेगे। रजिस्ट्रीयां न होने के चलते अधिकांश लोग इधर उधर भटकते हुये दिखाई देते है। रजिस्ट्रीयां न होने के चलते अभिभाषक भी परेशान होते है प्रशासन को कोलारस रजिस्ट्रार कार्यालय में स्थाई अधिकारी पदस्थ करना चाहिए जिससे लोगो को होने बाली परेशानियो से बचाया जा सके । 
G-W2F7VGPV5M