Rose Day पर नाबालिग को Rose देकर किया Propose ,हा​थ पकडकर किया Kiss, मामला दर्ज | narwar, Shivpuri News

Bhopal Samachar
नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के माता वाली गली मगरौनी से आ रही है। जहां बीते रोज दो मजनूओं ने बैलन्टाईन बीक में एक बालिका का रास्ता रोककर रोज डे पर रोज देकर प्रपोज किया। इतना ही नहीं इसके बाद इन आरोपीयों ने किशोरी का हाथ पकडकर उसे किस कर लिया। जिसपर युवती ने विरोध किया तो आरोपीयों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पीडित किशोरी ने पुलिस चौकी मगरौनी में की। 

जानकारी के अनुसार बीते दिन रोज डे पर आरोपी आशीष झा और हरिओम बघेल निवासी किशनपुर मगरौनी माता वाली गली में बैठे हुए एक 14 वर्षीय किशोरी का कोचिंग से लौटने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही किशोरी लौटी तो आरोपी आशीष झा ने किशोरी का रास्ता रोककर किशोरी को गुलाब का फूल देते हुए प्रपोज कर दिया। इतना ही नहीं उसके बाद आरोपी ने किशोरी का हाथ पकडा और उसे सरेआम किस कर डाला। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 354.506 भादवि 7/8 पोस्कोएक्ट 3(2) (vक) Sc/stएक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।