नाराज केपी सिंह किसानों के कर्जमाफी कार्यक्रम में नहीं आए | Pichhore, Shivpuri News

Bhopal Samachar
पिछोर । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील में आयोजित कार्यक्रम के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किसानो के ऋण माफी करते हुए प्रमाण प्रत्र वितरित किए,पिछोर के इस कार्यक्रम में पिेछोर के विधायक केपी सिंह मंच पर नजर नही आए इस कारण चर्चाओ का दौर शुरू हो गया। 

लोगों का कहना था कि आखिर केपी सिंह जी के विधानसभा क्षेत्र में उन्हीं की सरकार द्वारा ऋण माफि योजना के किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं और जब विधायक ही मंच पर उपस्थित नहीं है तो कहीं न कहीं केपी सिंह की सरकार से नाराजगी जाहिर होती हैं। यह जन चर्चा का विषय बनी रही।