कलश चोरी काण्ड: राजमहल के रामजनकी मंदिर के चोरी मामले में 10 हजार का ईनामी 6वां आरोपी भी गिरफ्तार | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते 25 जुलाई को खनियाधाना  राजमहल के राममंदिर के शिखर पर लगा कलश चोरी हो गया था। इस कलश का बजन 51 किलो का बताया जा रहा था। यह चोरी शिवपुरी जिले के पुलिस के लिए परेशानी का सबव बन गई थी। शिवपुरी पुलिस ने हर संभव हाथ पैर मारे लेकिन पुलिस के हाथ खाली मिले, लेकिन पडौसी दतिया जिले की पुलिस ने इस चोरी को ट्रेस करते हुए शिवुपरी जिले को तोहफे में दिया था। 

पूर्व मे इस कलश चोरी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे। आज शिवुपरी पुलिस ने इस राममहल के राममंदिर के कलश चोरी के मामले में 6 वां आरोपी कोमल ढीमर निवासी आनंदपुर की तलाश जारी थी।

खनियाधाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की इस मामले का फरार आरोपी आनंदपुर में ही छुपा हुआ है1ं एसपी शिवपुरी के निर्देशन में मुखाबिर से मिली सूचना के बताए गए स्थान पर दबिश दी तो उक्त आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

इस फरार चोर पर 10 हजार का ईनाम घोषित था। आरोपी कोमल ढीमर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के हिस्से में से उसके हिस्से का 8 ग्राम सोना कीमत 25000 रू का बरामद किया गया।
G-W2F7VGPV5M