करैरा। आज श्रीमान अतिरिक्त महानिरीक्षक महोदय श्री संजय पांडे द्वारा सब जेल करेरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत श्री पांडे ने नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष एवं लीगल एड क्लीनिक का विधिवत लोकार्पण किया। इस नई व्यवस्था से अब बंदियों को न्यायिक कार्यवाही में सुविधा मिलेगी तथा विधिक सहायता आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। एडीजी संजय पांडे ने कहा कि "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था से न केवल समय की बचत होगी बल्कि सुरक्षा प्रबंधन भी सुदृढ़ होगा।"
अंत में उन्होंने जेल स्टाफ को अपने कार्य के प्रति सजग रहते हुए बंदियों के सुधारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत श्री पांडे ने नवीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष एवं लीगल एड क्लीनिक का विधिवत लोकार्पण किया। इस नई व्यवस्था से अब बंदियों को न्यायिक कार्यवाही में सुविधा मिलेगी तथा विधिक सहायता आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। एडीजी संजय पांडे ने कहा कि "वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था से न केवल समय की बचत होगी बल्कि सुरक्षा प्रबंधन भी सुदृढ़ होगा।"
अंत में उन्होंने जेल स्टाफ को अपने कार्य के प्रति सजग रहते हुए बंदियों के सुधारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करने के निर्देश दिए।