
शिवपुरी। शिवपुरी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम को एक निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में 20 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
लोहे की चद्दर तार पर गिरी करंट फैल गया
घटना सिंह निवास गांव में नरेंद्र ओझा के खेत पर निर्माणाधीन मकान में हुई। शिवपुरी शहर से आए मजदूर सेंटिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान, लोहे की एक चद्दर अचानक बिजली के तार पर गिर गई, जिससे पूरी चद्दर में करंट फैल गया। चद्दर को हटाने का प्रयास कर रहे सभी मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर रवि जाटव पुत्र पीहू जाटव गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने जांच शुरू की
अन्य चार मजदूर, जिनमें रामसेवक जाटव, विक्रम जाटव, सुनील जाटव और एक अन्य रवि जाटव शामिल हैं। इनको मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मंगलवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।