शिवपुरी में 4 मौत, महिला शिकार हुई पड़ोसियों के सितम से, नरवर में 2 मासूम की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले एक गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों के सितम और अत्याचार के कारण महिला की मौत हुई है। वही शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में करैरा विधानसभा में हुई अलग अलग घटनाओं में 2 मासूम सहित एक युवक की मौत हुई है। इन चारो मौतो में पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

विमला की जिंदगी ने पड़ोसियों के सितम के आगे घुटने टेके
कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले गाँव पांडेपुर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला का नाम विमला बताया जा रहा है उसकी बेटी रवीना ने बताया कि वह दो दिन पहले ही हॉस्टल से घर लौटी थी और उसकी मां गुरुवार को उसका कॉलेज में एडमिशन कराने वाली थीं। बुधवार रात करीब 8:30 बजे वह, उसकी छोटी बहन पूनम और मां घर पर थीं, तभी पड़ोसी मनोज चंदेल, रघुवीर चंदेल, सोना, छोटू, जगराम, राजू और सोनू केवट घर में घुस आए।


इन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर गालियां दीं और फिर लाठियों से हमला कर दिया। रवीना का आरोप है कि मनोज चंदेल ने उसकी मां के पेट में लात मारी और सिर पर लाठी मारी, जिससे वह गिर गईं। इसके बाद उन्होंने जबरन उनकी मां के मुंह में जहर डाल दिया और मौके से भाग गए। इस मारपीट में रवीना और पूनम को भी चोटें आई हैं। गंभीर हालत में परिजन विमला को रन्नौद के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें कोलारस रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस बता रही आपसी विवाद का मामला
थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच झगड़े का है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला ने विवाद के बाद जहर खा लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खटीया पर सो रहे रंजीत का सांप ने डसा
करैरा विधानसभा के मगरौनी के चंदनपुरा निजामपुर गांव में निवास करने वाले रंजीत उम्र 12 साल पुत्र नेत्र सिंह बीती रात खटिया पर सो रहा था। बताया जा रहा है कि आधी रात रंजीत को हाथ में सांप ने डस लिया उसे कुछ एहसास हुआ,उसने अपने परिजनों को इस विषय मे बताया तो पास में ही सांप को देखा और तत्काल उसे इलाज के लिए ले जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

करंट से 3.6 साल की सृष्टि की मौत
मगरौनी कस्बे के निजामपुर गांव में एक और दुखद घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि निजामपुर निवासी सृष्टि (3.6) पुत्री मनीराम जाटव की बुधवार की सुबह सुबह 9:30 बजे करंट लगने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि सृष्टि जाटव पड़ोसी के घर खेलने गई थी। आंगन में रखे कूलर में करंट आ रहा था। बच्ची को कूलर से करंट लग गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

धान की बोबनी करते समय किसान की मौत
धान के खेत में मचान करते वक्त ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में 25 साल के किसान की मौत हो गई हे। घटना नरवर के किशनपुर गांव की है। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम किशनपुर निवासी नीरज सोलंकी उम्र 25 साल बुधवार की सुबह धान रोपाई के लिए खेत में ट्रैक्टर से मचान कर रहा था। अचानक पहिया फंस गया और पहिया निकालते के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया। नीचे दबने से नीरज सोलंकी की मौत हो गई।