शिवपुरी। शिवपुरी की नगर पालिका हर दिन किसी ना किसी विवाद में सुर्खियों में बनी रहती हैं विवाद और नगरपालिका का संबंध चूहे-बिल्ली जैसा हैं। ना विवाद नगर पालिका से दूर जाता हैं ना नगरपालिका विवादों से ज्यादा दूर रह पाती हैं आये दिन कुछ ना कुछ विवाद शहर की जनता के सामने आ खड़ा होता हैं इन होने वाले विवादों का बोझ तो शिवपुरी शहर की जनता को झेलना पड़ता हैं। पिछले कई दिनों से अध्यक्ष को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए दो दर्जन पार्षदों ने मिलकर करैरा वाले बगीचा सरकार पर कसम खाई थी। वह मामला भी काफी दिनों तक सुर्खियों में बना रहा था। आज भी ऐसा ही नगरपालिका से जुड़ा मामला सामने आया हैं।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 की महिला पार्षद नीलम बघेल आज कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान वार्ड नंबर 8 के पार्षद प्रदीप शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर साहब के समक्ष पहुंची जहां उन्होंने बताया कि काफी समय से वार्ड नंबर 8 के पार्षद प्रदीप शर्मा के द्वारा पानी की समस्याओं को लेकर परेशान किया जा रहा हैं प्रदीप शर्मा का कहना हैं कि पानी की लाईन मेरे वार्ड से होकर गुजरती हैं तो पानी की लाईन पर मेरा अधिकार हैं और इससे मेरे ही वार्ड के लोग पानी भरेंगे। तुम्हारे वार्ड के लोगों को पानी भरने नहीं दूंगा।
मुझे इतना परेशान किया जा रहा हैं कि में पार्षद बनकर पक्षता रही हूं और रो रही हूं
वहीं पार्षद नीलम बघेल ने बताया कि पानी के लिए मैं 3 साल से परेशान हूं। नगर पालिका में ऐसा कोई अधिकारी और कर्मचारी नहीं है जिससे मैने अपनी समस्या से अवगत नहीं कराया हो,मेरे वार्ड में इस भरी मानसून में पानी की समस्या है। मेरे वार्ड क्रमांक 11 में 400 परिवार निवास करते है पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है। वार्ड नंबर 08 मे एक पानी की टंकी बनी है इससे वार्ड क्रमांक 8 का पार्षद प्रदीप शर्मा लाइन नही जोड़ नहीं दे रहा है,वही वार्ड क्रमांक 8 मे हाथी खाने मे चोपड़ा से भी पानी हमारे वार्ड में आता है। इस लाइन को बार बार खराब कर दिया जाता है जिससे वार्ड क्रमांक 11 में पानी नहीं आ रहा है।
4 बार लाइन जुड़वाने के लिए प्रयास किया गया पुलिस भी बुलानी पड़ी थी। सब अध्यक्ष के कहने पर हो रहा है उससे पहले में पीआईसी की सदस्य थी मुझे हटाकर प्रदीप शर्मा को पीआईसी सदस्य बना दिया गया है। अध्यक्ष की कार्य प्रणाली का विरोध करने का मेरे और मेरे वार्ड वासियो से बदला लिया जा रहा है। वार्ड में कोई काम नहीं किया जा रहा है।
पार्षद नीलम बघेल ने बताया कि प्रदीप शर्मा कहते हैं कि यह मेरे वार्ड का पानी हैं तो मैं नहीं जाने दूंगा वार्ड नंबर 11 में पानी। जनता मुझसे इस्तीफा मांगे,इससे पहले में ही इस्तीफा दे दूं। में इतनी परेशान हो गई हूं सुबह 6 बजे से में रो नहीं रही हूं,लेकिन मेरी पूरी कंडीशन खराब हो चुकी हैं।
मैं इस्तीफा दे दूंगा, फिर चाहे कोई दे या ना दे
ना रोड़ बन रही हैं और ना ही वार्ड को पानी मिल रहा हैं उसने 400 से ज्यादा घरों के कनेक्शन हैं नवाब साहब रोड़,महाराणा प्रताप कॉलोनी,लक्ष्मीबाई रोड़,हरिजन थाना,पत्थर का फड़ मेरे वार्ड में पानी नहीं मिल रहा है और वार्ड नंबर 8 में जहां जरूरत नहीं हैं वहां पानी दे रहे हैं। बस मुझे ही परेशान किया जा रहा हैं। जहां एक लाइन भी डली हैं उसे भी 10 जगह से काट-काटकर खराब कर दी गई हैं। वहीं कलेक्टर सर ने आश्वासन दिया हैं कि मैं दिखवाता हूं,अगर इसका कोई हल नहीं निकला तो में तो इस्तीफा दे दूंगी,फिर चाहे कोई दे या ना दें।