शिवपुरी। खरीफ सीजन के दौरान कृषकों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं समन्वय से कार्य किया जा रहा है। जिले में वर्तमान में कुल 22280 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है, जिसमें 2164 मी.टन यूरिया, 1551 मी.टन डीएपी, 4744 मी.टन एनपीके, 13457 मी.टन एसएसपी एवं 364 मी.टन एमओपी शामिल हैं।
अब तक 01 अप्रैल 2025 से लेकर आज दिनांक तक कुल 52203 मी.टन खाद का वितरण किया जा चुका है, जिसमें 19401 मी.टन यूरिया, 10922 मी.टन डीएपी, 7212 मी.टन एनपीके, 14288 मी.टन एसएसपी तथा 380 मी.टन एमओपी का वितरण किया गया है।
आज बुधवार को इफको कंपनी की डीएपी रैक शिवपुरी रैक पॉइंट पर लगने वाली है, जिससे जिले को 1070 मी.टन डीएपी प्राप्त होगा। इसमें से मार्कफेड को 260 मी.टन, 24 सहकारी समितियों को 675 मी.टन, एमपी एग्रो को 50 मी.टन और निजी उर्वरक विक्रेताओं को 85 मी.टन डीएपी का आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 191 मी.टन एनपीके की आपूर्ति भी की जाएगी।
कृषकों को सलाह दी गई है कि डीएपी की अनुपलब्धता की स्थिति में एनपीके 12:32:16, 16:16:16, 20:20:0:13 अथवा नैनो डीएपी जैसे विकल्पों का उपयोग बोवनी के लिए किया जा सकता है। साथ ही कृषकों से आग्रह किया गया है कि वे खाद प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय न आकर निकटतम सहकारी समिति, निजी विक्रय केंद्र या संबंधित तहसील स्तर से ही खाद प्राप्त करें। जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में भंडारित हैं एवं कृषकों से अपील की गई है कि वे आवश्यकता अनुसार ही खाद का उठाव करें। जिला प्रशासन द्वारा खाद वितरण व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।